कटनी में तीसरी लहर का सबसे बड़ा विस्फोट, 159 कोरोना पॉजिटिव मिले 24 घण्टे में

PPN(KATNI) - कोरोना की तीसरी लहर में कटनी जिले में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घण्टे में 159 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है।


31 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कटनी जिले की विभिन्न लैब से कुल 944 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें 514 RTPCR तथा 430 रेपिड एंटीजन के सेम्पल शामिल है। CMHO ऑफिस से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में भेजे गए 944 सेम्पल में से 159 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजो को होम आइसोलेशन में रखा गया है।


Post a Comment

1 Comments